Kishanganj: पीएम ने पुर्वोतर के 56 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकसित हेतु किया शिलान्यस

सुबोध,
किशनगंज 06 अगस्त ।अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे के किशनगंज ,बारसोई एवं ठाकुरगंज सहित कुल 56 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकाश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रविवार को शिलान्यस किया। किशनगंज रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि ,मुख्य सचेतक बिहार विधान परिषद सह भाजपा सिक्किम प्रभारी डॉ. दिलीप जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि परवेज रजा , इन्द्रदेव पासवान मुख्य पार्षद ,नगर परिषद किशनगंज ,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह समाज सेवी त्रिलोक चन्द जैन ,अधिवक्ता शिशिर दास ,भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप एवं कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम अली उर्फ चिन्टु इत्यादि अन्य सभी विभिन्न पार्टी के प्रमुख नेता शिलान्यास समारोह के साक्षी बनें।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने वर्चुअल सम्बोधन में कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश भर में कुल 1300 रेलवे स्टेशनों का बुनियादी ढ़ांचा का आधुनिकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जैसा कि विदेशों रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण देखा जाता है तो अब नया भारत में भी यहा के रेलवे स्टेशन आधुकरण से परिपूर्ण दीखेगें।इसके पूर्व बर्चुअल माध्यम से केन्द्रीय मंत्री रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देशभर में पुनर्विकसित होने वाले रेलवे स्टेशनों पर लागत एवं उसकी व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जानकारी दी।
वही समारोह का शुभारंभ स्थानीय कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुती से हुआ और कार्यक्रम के समापन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।इस अवसर पर रेल प्रशाशन के सभी आलाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा समारोह की सफलता के लिए अंत तक व्यवस्था बनाऐं रखेंऔर सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम के बीच समारोह सफल हुयी।इस सफल समारोह का शहर के हजारों आम जन भी साक्षी अंत तक बने रहें।
उल्लेखनीय है कि किशनगंज में रेलवे स्टेशन का बुनियादी ढांचा को पुनर्विकसित करने के लिए कुल 42 सौ करोड़ का लागत खर्च होगी।वही पूर्वोत्तर के कुल 56 स्टेशनों में 32 असम ,03 त्रिपुरा ,16 पश्चिम बंगाल ,03 बिहार का एवं एक-एक नागालेंड का डिमापुर एवं मेघालय के मेदीपथार स्टेशनों का ढांचा पुनर्विकसित होगा।पूर्वोत्तर के 56 स्टेशनों को पुर्वविकसित करने में कुल लागत खर्च का बजट 1960 करोड़ का है।पुनर्विकसित के बाद किशनगंज रेलवे स्टेशन ऐसा दीखेगा।