Kishanganj:श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर

सुबोध,
किशनगंज 08 सितम्बर। अखिल भारतीय मध्य वैश्य महासभा जिला इकाई किशनगंज के तत्वावधान में श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जन्मोत्सव सह पूजन समारोह आगामी दिनांक 16सितम्बर रोज शनिवार को शहर के केल्टेक्स चौक श्री दिगम्बर जैन भवन में धुमधाम से आयोजित होगी। इस निमित पुजन समितियों की तैयारी जोरों पर जगह -जगह स्वजातीय समाज से संपर्क स्थापित किया जा रहा है और उनके योगदान के लिए अपील की जा रही है।
शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं शत्रुघन साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के लोगों से फुलवरिया में जगह-जगह स्वजातीय समाज से संपर्क स्थापित कर उनके योगदान एवं समारोह में सपरिवार आने का निमंत्रण देते दीखें।वही मौके पर राजेश गुप्ता ने बताया कि समिति के सभी सदस्य बाबा गणिनाथ गोविंद जन्मोत्सव को लेकर उत्साहित हैं और अलग-अलग टोलियों में जिले भर के स्वजातीय समाज से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित कर रहें । अब लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है और स्वजातीय समाज से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि यह पूजन अपने कुलदेवता का है जो दिनांक 16 सितम्बर रोज शनिवार को श्री दिगम्बर जैन भवन में सुबह आठ बजे से विधिवत प्रारंभ हो जाएगी ।आप सभी सादर आमन्त्रित हैं ।