Kishanganj:बाबा गणिनाथ गोविंद जन्मोत्सव की तैयारी में समीक्षात्मक बैठक संपन्न

सुबोध,
किशनगंज 10 सितम्बर । अखिल भारतीय मध्य वैश्य महासभा जिला इकाई किशनगंज के तत्वावधान में श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जन्मोत्सव सह पूजन समारोह को सफल बनाने लेकर रविवार देर शाम को प्रदीप गुप्ता के सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुआ । बैठक की अध्यक्षता पूजन समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने की।
वही राजेश गुप्ता ने कहा कि बाबा गणिनाथ पूजन सह जयंती दिनांक 16सितम्बर रोज शनिवार को शहर के केल्टेक्स चौक श्री दिगम्बर जैन भवन में धुमधाम से आयोजित होगी। इस निमित पुजन तैयारी की समीक्षात्मक महत्वपूर्ण बैठक है।इस आयोजन में सर्वप्रथम 16 सितम्बर को प्रात: 08 बजे झण्डोतोलन,09 से 11बजे तक पूजन कुलदेवता के भगत सह पुजारी हरेंद्र गुप्ता एवं यजमान शत्रुघन साह के द्वारा संपन्न होगी। फिर प्रसाद वितरण तथा जलपान होगी। फिर ग्यारह से एक बजे तक स्वजातीय समाज के प्रमुख सम्मानित अतिथि के प्रस्ताव पर विचार आमंत्रित तथा सम्मान समारोह आयोजित होगी।फिर दोपहर का भोजन तथा संध्या पूर्व तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद कार्यक्रम समापन होगी।
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष शत्रुघन साह,अजित गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता,सचिव अरविंद गुप्ता, अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,सह कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता,संगठन मंत्री दुलारचंद गुप्ता,अजय गुप्ता,संरक्षक सदस्य अशोक गुप्ता(शिक्षक) ,मनोज गट्टानी,अरूण गुप्ता,दीप नारायण साह एवं शंकर प्रसाद,महिला मंडल अध्यक्ष रेखा देवी, उपाध्यक्ष किरण गुप्ता,एवं पूजन जजमान शत्रुघन साह इत्यादि समीक्षा बैठक में शामिल थे।