Kishanganj:देर रात्रि में सदर अस्पताल का एसडीओ ने किया औचक निरीक्षण

सुबोध,
किशनगज ।बीती देर रात्रि में सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण में सदर एसडीओ लतीफुर रहमान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड में घुम -घुमकर मरीजों का हाल जाना।मौके पर सदर एसडीओ श्री रहमान ने बताया कि रात्रि में सदर अस्पताल की व्यवस्था कैसी रहती है यह जानने के लिए यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों के वार्ड में प्रकाश सहित अन्य दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।ओन ड्यूटी डाक्टरों एवं एएनएम की उपस्थिति का भी जायजा लिया गया।