Kishanganj: परदें में हो कुर्वानी ताकि किसी को बुरा न लगें : इजहारूल हुसैन

सुबोध,
किशनगंज 29 जून ।जिला के सदर विधायक इजहारूल हुसैन ने ईद उल अजहा के मौके पर जिलावासियों को मुबारकबाद दिया।विधायक ने कहा कि इस अवसर पर दी जानेवाली कुर्वानी परदें में हो ताकि किसी भी लोगों को पशु की कुर्वानी से बुरा न लगें।
विधायक ने कहा कि ईद-उल-अजहा यानी बक़रीद हमारा एक पवित्र त्यौहार है और इस दिन पैगंबर इब्राहिम द्वारा अल्लाह की आज्ञा मानने के निर्णय का जश्न मनाया जाता है। इस दिन किसी भी जीवित प्राणी एवं पशु पर क्रुरता किए बिना ही कुर्वानी का त्याग करते हुए बलिदान देने की परम्परा है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के त्यौहार इसलिए मनाया जाता है। त्याग और वलिदान के त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण रूप से मनाऐं।