Kishanganj: श्रावणी सह जलढ़री मेला का हुआ शुभारंभ

सुबोध,
किशनगंज 10 जुलाई ।शहर के पूरबपाली स्थित भूतनाथ गौशाला शिवालय परिसर में हर साल की तरह इस साल भी श्रावणी सह जलढ़री मेला सुव्यवस्थित एवं धुमधान से सावन की पहली सोमवार से शुरू हो गई है ।इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रजिस्टार डॉ. इच्चित भारत ने मेला का विधिवत् दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।भूतनाथ शिवालय में जलाभिषेक करने आने वाले सभी शिव भक्तों को श्रावण की पहली सोमवारी पर उन्होंने शुभकाना दी और कहा कि यह भक्तधाम सभी शिव भक्तों का हैं यहा की व्यवस्था और सुरक्षा करना हम सबों की जवाबदेही है।डॉ. इच्छित भारत ने यहा आने वाले शिव भक्तों को शरबत पिलाकर सेवा शिविर का शुभारंभ भी किया।
इस अवसर पर जगह -जगह विश्व हिन्दु परिषद (विहिप),बजरंग दल एवं वीर शिवाजी सैना एवं इत्यादि समाजिक संगठनों द्वारा शिव भक्तों के लिए सेवा शिविर लगायी गयी है।
इस अवसर भूतनाथ गौशाला काँवरिया सेवा समिति के सचिव मिकी साहा ने बताया कि यहा आने वाले भक्तों को जरूरत के मुताबिक सारी सुविधा दी जा रही है।साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया गया है।जगह-जगह भक्तों के रास्ते में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस के जवान एवं प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों के तैनाती है।उन्होंने कहा कि यहा आने वाले शिव भक्त ओदराधाट काली मंदिर डॉक नदी से कांवर में जल लेकर यहा करीब 16 किलोमीटर पैदल यात्रा के बाद पहुंचते है।
मौके पर नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान विहिप सचिव मुकेश मल्लिक,बजरंग दल युवा सुनील तिवारी सहित भूतनाथ गौशाला कांवरिया सेवा समिति सभी प्रमुख अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें।