Kishanganj:एसएसबी जवानों के कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षासुत्र

Kishanganj:एसएसबी जवानों के कलाई पर बहनों ने बांधा रक्षासुत्र

* रक्षाबंधन को राष्ट्र रक्षा बंधन के रूप में मनाया
*हमारी बहनें रक्षा की गुहार नहीं लगायेंगी,बल्कि राष्ट्र की रक्षा करेगें-कमाण्डेंट, एसएसबी
सुबोध,
किशनगंज 30 अगस्त। सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोतीबाग किशनगंज के बहनों द्वारा एसएसबी 12 वीं बटालियन किशनगंज के प्रांगण में बुधवार को जवानों के बीच रक्षाबंधन का कार्यक्रम संपन्न किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की दो बहनों नैना और पल्लवी मंडल के स्वागत गीत से हुआ।वही बहनों ने एसएसबी जवानों के कलाई में बांधी रक्षा सुत्र।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी,प्रभारी संतोष कुमार ठाकुर एवं बहनों के द्वारा रक्षाबंधन की महत्ता पर प्रकाश डाला गया तथा साथ ही रक्षाबंधन को राष्ट्र रक्षा बंधन का रूप का दिया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एस एस बी ,12 बटालियन,कमाण्डेन्ट बरजीत जी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं के हौसले को बढ़ाते हुए कहा कि अब हमारी बहनें रक्षा की गुहार नहीं लगायेंगी अब वह स्वयं देश की रक्षा कर सकेंगी। युद्ध जीतने के लिए आवश्यक है कि हम मारें,मरें नहीं। और इसके लिए आवश्यक है कि जब शांति काल हो तब भी हम इतना पसीना बहायें कि दुश्मन को पसीना आ जाए। प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी जी ने रक्षाबंधन के बारे में विभिन्न काल की ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख एवं महत्ता का उल्लेख किया।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी श्री सन्तोष कुमार ठाकुरजी और फिर जवानों के द्वारा भी सुन्दर देशभक्ति गीत के द्वारा देश के रक्षा के प्रति हम सबों के कर्तव्य को याद दिलाया गया। तत्पश्चात बड़े ही भाव और उत्साह भरे वातावरण में अपने अपने घरों से दूर रह रहे जवानों को रक्षा सूत्र बंधन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर आचार्य नीता सिंह जी, आचार्य कौशिक आनन्द,बहन रिमझिम, नैना, रोहिणी, पल्लवी मंडल, अंजली, पल्लवी साह, नीतू दास, रश्मि रानी, समीक्षा झा, अक्षिता जोनवाल ,अनुपम, रिया सेन, प्रतिभा, बिनीता, जिया रानी साह, अर्पिता, सोनाक्षी बसाक, कोमल, आराध्या,,मनु रानी, अनन्या,पलक, स्वस्तिका, मोहिता अग्रवाल, कोयल, कोमल, वैष्णवी एवं ब्यूटी इत्यादि 31बहनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *