Kishanganj:एसएसबी टीम गश्ती के दौरान एक गांजा तस्कर को किया गिरफतार

सुबोध,
किशनगंज । जिला के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में 19वीं वाहिनी सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) ठाकुरगंज के विशेष गश्त के दौरान भोगडावर निवासी नाजिर कमाली को नूरी चौक के पास गांजा तस्कर को किया गिरफतार। गिरफ्तार तस्कर जलसा में नकाबत को देते थे अंजाम ।
वहीं एसएसबी की टीम के मुताबिक शक के आधार पर बाईक सवार को रोकर जांच के बाद बैग से 1.4 किलोग्राम गांजा बरामदगी के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हुई और बाईक जब्त।जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर नाजिर कमाली इस इलाके के साथ- साथ दूर दराज के कई जलसा में नकाबत के काम को अंजाम दे चुके हैं।