Kishanganj:स्वतंत्रता दिवस पर जिला के प्रभारी मंत्री ने किया ध्वजारोहण

सुबोध,
किशनगंज । 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य समारोह शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा में मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग -सह- प्रभारी मंत्री ,किशनगंज जिला के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात मंत्री के साथ जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक, डॉ इनाम उल हक़ के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया ।
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में जिलेभर में सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के बारे में जिलेवासियों को अवगत कराया। आपदा प्रबंधन,जिला अल्पसंख्यक कल्याण,शिक्षा ,स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागीय कार्यों/उपलब्धियों समेत जिले को प्राप्त भूमि सम्मान अवार्ड को गिनाया।स्थानीय छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति की गई ।
परेड में जिला पुलिस (सशस्त्र बल महिला), जिला पुलिस (सशस्त्र बल पुरुष), बिहार गृह रक्षा वाहिनी, एसएसबी 12 ,एनसीसी, स्काउट एंड गाइड सम्मिलित हुई।उनके बीच प्रथम ,द्वितीय, तृतीय का चयन किया गया। इसके साथ ही,माननीय मंत्री ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु पदाधिकारी/कर्मियो को सम्मानित किया। जिला के मैट्रिक और इंटर के टॉपर को भी सम्मानित किया गया।
जिलेभर में प्रभारी मंत्री,डीएम, एसपी एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न महादलित टोलों में स्थानीय बुजुर्गों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया ।
जिलेभर में विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वजारोहण हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ ।
स्टेडियम में ध्वजारोहण के उपरांत डीएम ने समाहरणालय में ध्वजारोहण किया।साथ ही प्रातः गोपनीय कार्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण हुआ।
इस अवसर पर किशनगंज लोक सभा सदस्य डॉ जावेद, किशनगंज विधान सभा सदस्य, इजहारूल हुसैन, जिला परिषद अध्यक्ष,उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा,सिविल सर्जन,डीपीआरओ,पुलिस उपाधीक्षक,एसडीपीओ सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं गणमान्य दर्शकगण,मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थित थे।उद्घोषक जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता और प्रीति सिंह के द्वारा समारोह में मंच संचालन किया गया ।