Kishanganj:एक दुकान पर बच्चें को बैठे देख चोरों ने उठाया मौका का फायदा

Kishanganj:एक दुकान पर बच्चें को बैठे देख चोरों ने उठाया मौका का फायदा

सुबोध,

किशनगंज 28 अगस्त।जिले के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना सीसी टीवी में कैद होकर शोशल मिडिया में बाइबल हुई है। एक दुकान पर बच्चें को देख चोरों ने मौका का फायदा उठाया।
इस घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दुकान में बच्चा को देख चोरों‌ की टीम (जिसमें एक महिला और दो पुरूष का तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में है) ने मौका का फ़ायदा उठाया और घटना को सोमवार अपराह्न में अंजाम दिया है । ठाकुरगंज नगर थाना क्षेत्र पावर हाउस में स्थित बीएसनल एक्सचेंज के सामने एक मोबाइल दुकान में यह घटना घटित है। यहां सातिर चोरों के टीम ने दुकान‌ में मौजूद मासूम बच्चें को उलझाकर दुकान के काउंटर पर रखा लैपटॉप के साथ कई मोबाइल फोन लेकर भागने में सफल रहा और घटना सी सी टी वी केमेरा में कैद हो गई।
शोशल मिडिया में बाइरल यह घटना सभी व्यवसायिक वर्गो के लिए एक सबक है । क्योंकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि दुकानदार अपने छोटे बच्चें को दुकान पर देखभाल करने के लिए छोड़ देते हैं और खाना या नास्ता या अन्य अल्पावधि काम के लिए चले जाते हैं। बच्चें तो आखिर बच्चें ही ठहरे उसे अपनी जबावदेही कम हर परिस्थिति में खेल ज्यादा सुझता है और घटित‌‌ घटना के बाद ही दुकानदार के अक्ल ठिकाने आ जाते हैं।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *