Kishanganj: एनएच-27 पर नव निर्मित फ्लाईओवर पर आवागमन प्रारंभ, भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न

सुबोध,
किशनगंज । पुर्वोत्तर राज्य की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग -27( एनएच-27)पर किशनगंज में नव निर्मित फ्लाई ओवर से रविवार को आवागमन प्रारंभ हुआ। भारतीय जनता पार्टी नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष सुशांत गोप के नेतृत्व में मनाया जश्न और मौके पर पार्टी नेताओं ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटे।वही पार्टी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।वही पार्टी नेता जयकिशन प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल में इस जिले को तीन फ्लाई ओवर मिल चुका है तब यहा के तत्कालीन सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन साहब थे।
इस अवसर पर पार्टी नेताओं में प्रमुख जिला उपाध्यक्ष हरिराम अग्रवाल,ज्योति कुमार सोनू,जय किशन प्रसाद कुशवाहा,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ,जिला महामंत्री मनीष सिन्हा,नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल ,कौशल आनंद, विश्वजीत ,राहुल प्रकाश,राकेश कुमार एवं विक्की राय इत्यादि सहित दर्जनों नेता ज़श्न में शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग -27 पर 129 करोड़ की लागत से वर्ष 2018 में एनएचएआई द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ हुई थी और चार वर्षों में निर्माण कार्य पूरा होना था । लेकिन वर्ष 2020-21 में कोरोना काल में निर्माण कार्य में विलम्ब होने कारण कुछ देरी हुई मगर देर से ही सही फ्लाई ओवर पर अब आवागमन शुरू हो गया है।