Kishanganj:जिले के दो कॉलेजों का हुआ निरीक्षण उप कुलसचिव ने किया मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण

सुबोध,
किशनगंज। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव-सह-कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ. पटवारी यादव ने मंगलवार को पूर्वाह्न में जहां मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण किया।
उप कुलसचिव प्रातः ठीक दस बजकर पाँच मिनट पर मारवाड़ी कॉलेज पहुँचे और शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को गहनता से चेक किया। सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे और क्लास के बाद यूजी के छात्रों से असाइनमेंट जमा ले रहे थे।
डॉ. पटवारी यादव रूम नंबर छह में गए और छात्र-छात्राओं से उनकी समस्याएं पूछीं। छह विषयों में शिक्षक नहीं रहने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही अतिथि शिक्षकों की बहाली शुरू होने वाली है तब सभी विषयों में शिक्षक होंगे।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने भी शिक्षकों व कर्मियों की कमी दूर करने का अनुरोध किया। अंग्रेज़ी विभागाध्यक्ष डॉ. गुलरेज़ रोशन रहमान सहित सभी शिक्षक व कर्मी इस दरम्यान मौजूद रहे।
एम एच ए एन डी कॉलेज का हुआ निरीक्षण
—// ——–//——
किशनगंज । कुलपति के आदेश पर एम एच ए एन डी कॉलेज का निरीक्षण मंगलवार को अपराह्न में विवि के प्रतिनिधि के रूप में मारवाड़ी कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने किया। कॉलेज में स्नातक की आंतरिक परीक्षा चल रही थी।
डॉ. प्रसाद सभी कमरों में गए और परीक्षा दे रहे छात्र-छात्राओं से बात कर सीबीसीएस कोर्स के प्रावधानों के अनुसार 10 अंकों के लिए असाइनमेंट जमा करने या सेमिनार या क्विज़ में भाग लेने को अनिवार्य बताया।
कुछ परीक्षार्थियों ने अंग्रेज़ी की एमजेसी परीक्षा के लिए पहले दिन समय पर प्रश्नपत्र नहीं मिलने की शिकायत की और मंगलवार को पुनः अंग्रेज़ी एम आई सी का प्रश्नपत्र नहीं होने के कारण परीक्षा नहीं लिए जाने की बात कही।
प्रिंसिपल मो.अबरार आलम ने भी स्वीकार किया कि कन्फ्यूजन के कारण प्रश्नपत्र नहीं तैयार हो सका है। तब, डॉ. प्रसाद ने कन्फ्यूजन दूर करते हुए अंग्रेज़ी के एम आई सी विषय सहित एसईसी और वीएसी के अंतर्गत सभी विषयों के प्रश्नपत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर किसी अन्य दिन परीक्षा लेने का निर्देश दिया।
विवि प्रतिनिधि ने उपस्थिति पंजी भी चेक किया और विवि के निर्देशों पर अमल करने को अनिवार्य बताया।