Kishanganj: जदयू अल्पसंख्यक की बैठक में यूसीसी कानून का जमकर हुआ विरोध

Kishanganj: जदयू अल्पसंख्यक की बैठक में यूसीसी कानून का जमकर हुआ विरोध

– किशनगंज लोकसभा सीट जदयू की मांग
सुबोध,
किशनगंज07 जुलाई ।जिला जनता दल यूनाइटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यसमिति की एक अहम बैठक होटल राजभोग बाहदुरगंज में आयोजित की गयी । जिसकी अध्यक्षता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो. एहतेशाम अंजुम ने की।इस बैठक में केन्द्र सरकार के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) कानून लाने की संभावना का जमकर विरोध हुआ।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज ,पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ,पार्टी जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नौसाद आलम ,वरिष्ठ पार्टी नेता प्रो.बुलंद अख्तर हासमी सहित अन्य प्रमुख पार्टी नेता उपस्थित रहें। इस बैठक में पार्टी अल्पसंखयक प्रकोष्ठ की संगठनात्मक मजबुती के चर्चा के साथ -साथ यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून का मुद्दा छाया रहा। और सभी नेताओं ने यूसीसी कानून का विरोध किया ।प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि समान नागरिक संहिता कानून अल्पसंखयक मुस्लिमों के हित में नही हैं केन्द्र सरकार के लिए यूसीसी कानून लाना संभव नही होगा।क्योंकि सांसद के दोनों सदन में विपक्ष इसका विरोध करेगें।चूंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों एक जुट करने में सफल हुए है। हमारी पार्टी भी उक्त कानून का विरोध करेगी।
वही वरिष्ठ जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी ने किशनगंज लोकसभा सीट जदयू को देने की मांग की,पार्टी जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बैठक का संचालन करते हुए कहा कि संगठनात्मक की मजबूती आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अतिआवश्यक है।
इस अवसर पर प्रदेश नेत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सचिव शगुफ़्ता परवीन ,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ़ अंसारी। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जमील अख़्तर, प्रदेश सचिव पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष प्रहलाद सरकार ,वरिष्ठ जदयू नेता पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम , जिला महासचिव रियाज अहमद ,जिला महासचिव डॉक्टर नजीरुल इसलाम ,जिला सचिव मुजफ्फर आलम ,जिला सचिव अनिसुर रहता न, जिला महासचिव मुजफ्फर हुसैन अल्पसंख्यक, जिला उपाध्यक्ष अमीर मिन्हाज ,युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट इनतसार आलम ,किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मकसूद आलम, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष हरिहर पासवान ,ठाकुरगंज अल्पसंख्याक प्रखंड अध्यक्ष जाकिर कलेमी, दिघलबैंक अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम ,प्रखंड अध्यक्ष मुमताज आलम ,अजमल उर्ब बाबू ,पिंटू नाहिद अरशद इमरान परवेज ,अख्तर कयूम शाह एवं पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहें।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *