Kishanganj: देवशयनी एकादशी पर स्वयंसेवको ने लगाया पौधा

सुबोध,
किशनगंज 29 जून।शहर के कुम्हार बस्ती मझिया स्थित काली मंदिर प्रांगन में काली संयुक्त विद्यार्थी शाखा के स्वयंसेवकों ने शाखा के बाद देवशयनी एकादशी पर पौधा लगाया। इस के पूर्व संघ स्थान पर स्वयंसेवकों ने चर्चा में भाग लिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह देव दास ने एकादशी व्रत पर चर्चा किया तथा आषाढ़ पूर्णिमा,व्यास पुणिमा ऋषि व्यासजी गुरू पूर्णिमा उत्सव 03 जुलाई पर भी चर्चा किया गया।
मौके पर शाखा टोली से अर्जुन , गोपाल विक्रम, दुलाल , शुशील तथा अन्य प्रमुख स्वयंसेवक ने भाग लिया।