Kishanganj: गुरू पुर्णिमा पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज की पूजा की, लगाए पौधें

सुबोध,
किशनगंज ।गुरू पुर्णिमा के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वयंसेवकों ने जगह -जगह गुरू के प्रतीक भगवा ध्वज का पूजन किया।साथ ही इस अवसर पर जगह-जगह पौधा रोपण किया गया।
वही संघ के किशनगंज जिला कार्यवाह देव दास ने बताया कि संघ की परम्परा में भगवा ध्वज को ही गुरू माना जाता है यहा कोई व्यक्ति गुरू नही होती है। इसलिए संघ के स्वयंसेवकों ने गुरू पुर्णिमा के इस शुभ अवसर भगवा ध्वज का पूजन किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जगह -जगह स्वयंसेवक एवं माताऐं -बहनें भी भगवा ध्वज की पूजन में जगह -जगह शामिल रहें।