Kishanganj: ट्रेन की सफर में हनीमुन पर जाते जोड़ा से पत्नी लापाता

Kishanganj: ट्रेन की सफर में हनीमुन पर जाते जोड़ा से पत्नी लापाता

सुबोध,
किशनगंज । बिहार के किशनगंज जिले में रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजीपी) जा रही ट्रेन रूकी तो खबर मिली कि इस ट्रेन से एक नई नवेली दुल्हन गायब हो गयी है। जानकारी के अनुसार आनंद विहार स्टेशन से खुलने वाली इस ट्रेन में मुजफ्फरपुर स्टेशन से एक नवविवाहित शादीशुदा जोड़ा सवार हुआ, जिसे हनीमून के लिए न्यू जलपाईगुड़ी घूमने जाना था। लेकिन, इसी बीच इस ट्रेन से नवविवाहिता गायब हो गयी है। चलती ट्रेन से अचानक गायब हुई नई दुल्हन का नाम काजल कुमारी है जिसकी उम्र 23 वर्ष है। काजल के गायब होने के बाद उसके परेशान पति पति प्रिंस कुमार ने ट्रेन में उसे काफी ढूंढा, दूसरे यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन, उसकी पत्नी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ट्रेन के किशनगंज स्टेशन पहुंचते ही काजल अपने बर्थ पर नहीं दिखी।
इस पत्नी के गायब होने के बाद परेशान पति ने घटना के संबंध में  किशनगंज जीआरपी थाने में  आवेदन देकर मामला  दर्ज कराया है. इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने बताया कि 29 वर्षीय पिंस कुमार अपनी पत्नी काजल के साथ एनजेपी जा रहा था। इस दौरान पति अपने बर्थ पर सो गया, वहीं जब किशनगंज के पास पत्नी को अपने बर्थ पर नहीं देखकर पति परेशान हो गया है। इस दौरान ट्रेन के अन्य यात्रियों  से पूछताछ के  बाद पति ने रेल थाना में मामला दर्ज करा दिया।वहीं, इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने लड़की के मोबाइल की सीडीआर निकाली है। जांच के दौरान मोबाइल स्विच ऑफ पाया गया।वहीं मोबाइल का लास्ट लोकेशन समस्तीपुर बताया जा रहा है। कॉल डिटेल के आधार पर आगे की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *