Kishanganj:जे के एम नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत ,शव लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम

Kishanganj:जे के एम नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की  मौत ,शव लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम

सुबोध,
किशनगंज 15 सितम्बर ।बिहार के किशनगंज जिला में नर्सिंग होम का कारोबार खुब फल‌- फुल रहा है। अवैध नर्सिंग होम संचालन की बात को जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर जांच भी कराई गयी । लेकिन फिर भी आए दिन मरीजों के साथ लापरवाही के बाद मौत की घटना घटती रहती है।सदर थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौक के पास जे .के. एम नर्सिंग होम में इलाज के दौरान महिला की मौत के बाद गुरुवार देर शाम को गुस्साए परिजनों ने महिला के शव को ब्लॉक चौक स्थित सड़क पर रखकर किशनगंज-बहादुरगंज पथ अवरुद्ध कर दिया और परिजन उक्त नर्सिर्ंग होम पर कार्रवाई व मुआवजे की मांग करने लगे।
इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक किशनगंज-बहादुरगंज मार्ग अवरुद्ध रहा। सूचना मिलने पर किशगनंज सदर सीओ समीर कुमार,किशनगंज सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश व अवर निरीक्षक शहनवाज खान मौके पर पहुंचे गुस्साए लोगों को समझाने बुझाने लगें। थोड़ी देर बाद एसडीपीओ गौतम कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने लगे। इसके बाद गुस्साए लोग शांत हुए और एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि फिलहाल जाम को जाम हटवाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया।
उल्लेखनीय है कि मृतका गुलो देवी (40) पति भारू लाल टेढ़ागाछ प्रखंड की रहने वाली थी। महिला गुलो देवी को मंगलवार को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए ब्लॉक स्थित नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ने लगी। जिसे पूर्णिया रेफर किया गया। वहां महिला की मौत हो गई।
इसके बाद परिजन महिला को वापस किशनगंज ले आएं और नर्सिंग होम के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगें। वही गुरुवार को शव को सड़क पर रखकर नर्सिंग होम संचालक व चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगें। इस दौरान सड़क के दोनो ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *