Kishanganj:पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने नाम दिया बेरोजगार दिवस

सुधाकर
किशनगंज। जिला युवा कांग्रेस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिवस को बरात दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस ने मो आजाद साहिल के नाम पर आयोजित पार्टी के महासचिव राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर दुकान खोल कर समोसा, पूड़ी, पकोड़ा बनाया। चाय बेचने वाले ने रोजगार पर तंज कसा और कहा कि पढ़े-लिखें किसानों को अब यही चाय- पकौड़े का बेरोजगार सरकार की ओर से दिया गया। इससे अच्छा और कोई नहीं है और डॉक्टर, इंजिनियर, बीएड, डीलिट, सीटेट, पास आउट वाले अपना लो ये चाय -पकोड़े की नौकरी। पार्टी के युवा नेता साहिल ने कहा कि युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं वे गरीबों का मजाक बनाने वाले जुमलेबाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी 20 सम्मेलन के नाम पर देश के लिए 4100 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड बनाने का काम किया।
वॉइस पार्टी के इमाम अली चिंटू ने कहा है कि किस देश में किताबें लिखी गई हैं। लेकिन केंद्र सरकार लोगों की बेरोजगारी की चिंता क्यों करे। उन्हें तो देश के लोगों से सबसे ज्यादा विदेश के लोगों ने मित्रता से बातचीत की। इसलिए बरात दिवस के रूप में हमारी पार्टी में उनके जन्मदिन को मनाना रहता है।
पार्टी नगर अध्यक्ष सजल कुमार साहा, वरिष्ठ पार्टी नेता अरुण कुमार साहा, महिला जिला अध्यक्ष शाहजहाँ शमीम, पार्टी जिला प्रवक्ता जुल्फेकर वकील, नगर परिषद मो हबीब, सोशल मीडिया अध्यक्ष शहजाद आजम, जिला युवा सहयोगी अख्तर, युवा नेता आदर्श साहा, युवा पार्टी के नेता सईद मोवसिर, पार्टी के युवा नगर सचिव सुभम दास, पार्टी के युवा नेता सौकत अली, मो.