Kishanganj: जिप उपाध्यक्ष अशरफ उल हक का कार्यालय में पहले दिन सदस्यों ने किया स्वागत

सुबोध,
किशनगंज।जिला परिषद, किशनगंज के उपाध्यक्ष अशरफ उल हक निर्विरोध निर्वाचित के बाद सोमवार को पहली बार जिला परिषद उपाध्यक्ष के चेंबर में कुर्सी संभालने पहुचें तो पहले दिन सदस्यों द्वारा हुआ स्वागत।यहा कार्यालय कक्ष में विभिन्न क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य मे प्रमुख खोशी देवी, पूर्व अध्यक्षा रुकैया बेगम पूर्व उपाध्यक्ष सोबिन कैंसर रजिया बेगम के प्रतिनिधि अहमद हुसैन, फैजान, सायरा बानो, निखत परवीन इत्यादि ने उपाध्यक्ष अशरफ उल हक का स्वागत किया और सम्मान में गुलदस्ता भेंट किया इस अवसर पर जिला परिषद कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि उक्त सम्मान समारोह जिला परिषद के कर्मचारी द्वारा आयोजित की गई।