Kishanganj:बेथल मिशन शतरंज में 400 खिलाड़ी हुए शामिल

Kishanganj:बेथल मिशन शतरंज में 400 खिलाड़ी हुए शामिल

सुबोध,
किशनगंज 12 अक्टूबर ।जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में उत्तरपल्ली अवस्थित बेथल मिशन स्कूल में बुधवार से दो दिवसीय निःशुल्क जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।गुरुवार को प्रतियोगिता समापन के मौके पर उद्घाटनकर्ता विद्यालय के निदेशक श्रीमती ए कविता जूलियाना ने कहा कि यह एक दिमागी अंतर्राष्ट्रीय उत्साहवर्धक खेल है। इस खेल में भाग लेने हेतु उनके विद्यालय के विद्यार्थीगण प्रतिवर्ष उन्मुख रहते हैं।
मौके पर मौजूद संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा कार्यक्रम के संयोजक कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता को वर्ग 1 से लेकर 6 तक कुल 12 विभागों में विभाजित कर संपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में आरिज ए हक, आतिक आमीर ,निपुण मेहता ,रिया कुमारी, सैयद अलामिन, वंदना कुमारी, इशान सरखेल, अनुष्का कुमारी, आतिफ हुसैन, खुशी वर्मा, फरहान अहमद एवं जास्मिन नेहार ने बाजी मारी। वहीं जय हेमब्रम ,आफरीन ताज, रितिक कुमार सिंह ,शिफा सनोवर, धनराज कुमार सिंह, अनन्या कुमारी, ज्ञानदेव ज्ञानी ,आर्या सिंह, उमर अब्दुल्लाह, विद्या कुमारी, नमन कुमार सिंह एवं नादिया फातिमा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव निरोज खान, रोहन कुमार ,सहायक सचिव मोहम्मद अमानुल्लाह, विद्यालय के शिक्षकवृंद यथा विजेंद्र गुप्ता, ध्रुव सिंह, प्रनीक सिंह,जितेंद्र गोस्वामी, मुंतज़िर आलम, टुंपा मजूमदार एवं अन्य ने भरपूर भरपूर सहयोग प्रदान किया।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *