Kishanganj:ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई

Kishanganj:ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर  भव्य  जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई

-कांग्रेस पार्टी के सांसद व विधायक शिरकत किए
सुबोध,
किशनगंज ।जिला अंतर्गत ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर भव्य जुलूस ए मोहम्मदी निकाली गई। शहर के‌ चुड़ीपट्टी स्थित वदमएं आजम लाइब्रेरी के निकट से निकलकर नगर‌ भ्रमण किया। प्रशासनिक चाक-चौबंद विधि-व्यवस्था में जुलूस ए मोहम्मदी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर किशनगंज सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद और सदर विधायक इजहारूल हुसैन सहित बड़ी संख्या में अकलियत समाज के अनुयायियों ने जश्न ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के मौके पर जुलूस-ए मोहम्मदी में शिरकत किया।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *