Kishanganj:सामाजिक अंकेक्षणं सोसाइटी के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई आयोजित

सुबोध,
किशनगंज।जिले के किशनगंज प्रखंड सभागार में सामाजिक अंकेक्षणं सोसाइटी के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का राहत सचिव डॉ.फरजाना बेगम ,सहायक निदेशक उधान राहुल रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मनरेगा योजना प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और जन वितरण प्रणाली का अंकेक्षण किए गये।पंचायतों के मामलों को प्रखंड ग्राम सभा में रखा गया ।जिसके बाद संबंधित अधिकारियों के द्वारा शिकायतों का निवारण का अनुपालन प्रतिवेदन पर ज्यूरी सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया और करवाही करते हुए मामलों का निष्पादन भी किया गया।
इस अवसर प्रखंड के अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।