Kishanganj:मारवाड़ी कॉलेज में गांधी जी को दी गई स्वच्छाञ्जलि

Kishanganj:मारवाड़ी कॉलेज में गांधी जी को दी गई स्वच्छाञ्जलि

● शिक्षक, कर्मी व छात्रों ने लगाई झाड़ू
● कॉलेज परिसर की हुई साफ-सफाई
सुबोध,
किशनगंज 01अक्टूबर। पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के शिक्षाविद कुलपति प्रो.(डॉ.) राज नाथ यादव के निर्देश पर गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी व छात्रों ने दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के निमित्त महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई करके सामूहिक रूप से स्वच्छाञ्जलि दी।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉ. सजल प्रसाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर कुलपति के निर्देशानुसार रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षक, कर्मी व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने झाड़ू लगाकर कॉलेज परिसर की साफ-सफाई की और अपने आसपास की जगह को स्वच्छ रखने की शपथ ली। डॉ. प्रसाद ने बताया कि नई शिक्षा नीति में स्नातक के विद्यार्थियों को ‘स्वच्छ भारत’ विषय पढ़ना है।

स्वच्छाञ्जलि देने वालों में गणित विभागाध्यक्ष डॉ. देबाशीष डांगर, लेखापाल अर्णव लाहिड़ी, प्रधान लिपिक रविकांत गुंजन, राजकुमार, प्रदीप दास, बिरजू दास, संजय दास, अशोक दास, राजेश यादव आदि के अलावा छात्रों की टोली में गोपाल, नदीम, भुवेश, मिथुन, शहाबुद्दीन आदि प्रमुख रूप शामिल थे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *