Kishanganj:स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गांव -गांव में सफाई अभियान जारी

सुबोध,
किशनगंज 23 सितम्बर । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में जिले सभी प्रखंडों में पंचायत स्तर पर स्वच्छता के लिए जागरूकता एवं गांव में व्यापक साफ -सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।इस अवसर पर गांव एवं जल श्रोतों यानि नदी किनारे सफाई अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर स्वच्छता संदेश में उप विकाश आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत गांवों की सफाई, विद्यालय में छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एवं संबंधित गतिविधियों से लोगों को स्वच्छता अभियान की जानकारी के लिए एक पखवाड़े तक रचनात्मक कार्यक्रम जारी है।
उल्लेखनीय है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में बीते 15 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत में गांव -गांव चलाया जा रहा है।