Kishanganj:जिले के 17 नवप्रोन्नत इंस्पेक्टर समारोहपूर्वक सम्मानित

सुबोध,
किशनगंज 21सितम्बर।जिला पुलिस प्रशासन के तत्वावधान में खगड़ा स्थित सम्राठ अशोक भवन में गुरुवार को पिपिंग समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पुर्णिया रेंज आईजी सुरेश प्रसाद,जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.इनामुल हक मेगनू एवं जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री उपस्थित रहें।इस समारोह में 17 नवप्रोन्नत निरीक्षक (इंस्पेक्टर )को आईजी सुरेश प्रसाद के हाथों स्टार प्रदान एवं प्रस्सति -पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कुल 17 अवर निरीक्षक पद से इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन पाने वालों में सदर थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बाहदुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव,पहरकट्टआ थानाध्यक्ष सुनील कुमार,अवर निरीक्षक संजीव कुमार, वेदान्त सिंह,शिव कुमार प्रसाद, बीबीगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार राम,कुर्लीकोट थानाध्यक्ष इकवाल अहमद खान,अवर निरीक्षक नंद किशोर सहनी,कुंदन कुमार चौधरी,अजीत कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकआम,सब इंस्पेक्टर सरोज कुमार , कुन्दन कुमार ,राकेश कुमार एवं तरूण कुमार शामिल हैं । इन सभी अवर निरीक्षक को इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति मिली और समारोहपूर्वक सम्मानित हुए।