Kishanganj:जिला प्रशासन की जिलावासियों से अपील शारदीय नवरात्रि आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण मनाएं

Kishanganj:जिला प्रशासन की जिलावासियों से अपील शारदीय नवरात्रि आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण मनाएं

सुबोध,
किशनगंज 15 अक्टूबर ।जिला प्रशासन की जिलावासियों से अपील शारदीय नवरात्रि आपसी सद्भाव एवं शांतिपूर्ण मनाएं ।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने जिलावासियो से अपील कर कहा है कि शारदीय नवरात्रि सभी लोग पारस्परिक सद्भाव, आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मिल-जुलकर मनाएं। उन्होंने इस अवसर पर जिला वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की ओर विधि-व्यवस्था संघारण के लिए बनी व्यवस्था में आपलोगों से सहयोग की अपेक्षा । प्रशासन आमलोगों की सुरक्षा व्यवस्था में पुख्ता एवं चाक-चौबंद इंतजाम किया है। ताकि आपलोग शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में नवरात्रि के त्यौहार को मना सकें। जिला प्रशासन आप सबों की सेवा में तत्पर है। जिले की ऐतिहासिक गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगे अपेक्षा है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *