Kishanganj:डीटीओ का किया घेराव,माल वाहक वाहन चालकों ने लगाया मोटी रकम वसूली का आरोप

सुबोध,
किशनगंज 06 नवम्बर । बिहार के किशनगंज जिला अंतर्गत ठाकुरगंज –किशनगंज मार्ग पर गाछपाड़ा के पास सोमवार को जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ)अरूण कुमार के वाहन को घेराव कर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा। मौके पर माल वाहक ट्रेक्टर चालकों ने अपने वाहन से मोटी रकम वसूली का आरोप लगाया।इस दौरान उक्त सड़क पर घंटों आवागमन बाधित रहा।हंगामें की सूचना पर एसडीएम लतीफुर रहमान एवं एसडीपीओ गौतम कुमार अपने दल- बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और सबसे पहले सड़क पर बाधित आवागमन को बहाल कराया गया और घेरा में शामिल वाहन चालकों तथा ग्रामीणों के बैठक कर समझाने का प्रयास किया गया।
मौके पर माल वाहक ट्रेक्टर ट्राली के चालक मुबारक हुसैन ने बताया कि जब भी हमलोगों के वाहन को पकड़ा जाता है तो कभी 70 हजार या 80 हजार रूपये का चालान काटा जाता रहा है हमलोग कहा से बार-बार मोटी रकम का भुगतान कर सकेंगे । हमलोग गरीब आदमी है और हमलोगों का रोजी- रोजगार भी यही है।इसलिए डीटीओ साहब का घेराव कर हमलोग समाधान चाहते हैं।
इस मामले में डीटीओ अरूण कुमार ने बताया कि इन लोगों के माल वाहक वाहन के लिए उचित कागजात नहीं रहने कारण ही जितने रूपये का चालान कटना चाहिए काटा जाता रहा है। ये लोग अपने वाहनों का कागजात बना लें तो इन लोगों को इतनी मोटी रकम का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। वही एसडीएम लतीफुर रहमान ने कहा कि आपलोग अपने वाहनों का पेपर बनवा लेंगे तो आपको फाइन नहीं भरना पड़ेगा। एसडीपीओ गौतम कुमार ने माल वाहक वाहन चालकों को कानूनी रास्ते की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार के विभागीय आदेश के आलोक में जगह-जगह वाहनों की जांच की जाता हैऔर अवैध वाहन से वाहन नियमों के उलंघन में चालान काटा जाता है।आप लोग वाहन के पेपर अप-टू-डेट रखेंगे तो चालान नहीं काटा जाएगा। समाचार लिखें जाने तक माल वाहक वाहन चालकों के साथ प्रशासन की बैठक जारी रहा।