Kishanganj:भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन किशनगंज जिला में दिया सद्भाव का संदेश ,जिप अध्यक्षा नूदरत मजहवी डीएम के कलाई पर राखी बांधी

राहत सचिव डॉ .फरजाना एसएसबी जवानों को राखी बांधते हुए
डॉ.सुरैया तरनूम ने एएसआई संजय यादव को राखी बांधते हुए
सुबोध,
किशनगंज 31 अगस्त ।देश भर में रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनायी जा रही है। लेकिन इस वर्ष पंचांग के मुताबिक लोगों ने बुधवार और गुरूवार को भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। भाई -बहन का यह त्योहार किशनगंज जिला में सद्भाव का भी संदेश दिया।इस जिला के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को जिला परिषद अध्यक्षा नूदरत मजहवी ने बहन का फर्ज निभाते हुए उनके कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद प्राप्त की।राहत आई पार्ट इण्डिया के सचिव डॉ.फरजाना बेगम ने एसएसबी 12वीं बटालियन के कैम्प में कमाण्डेण्ट सहित जवानों के कलाई पर राखी बांधकर राष्ट्र रक्षा का संदेश दिया।वही डॉ .सुरैया तरनूम ने बहन की फर्ज अदाकर जिले के तेज तरार युवा जाम्बाज एएसआई संजय यादव के कलाई पर रक्षासूत्र बांधी। जिले में भाई बहन का इस त्योहार में कई ऐसे दृष्य़ दिखे जिसमें एक मुस्लिम समुदाय की बहन हिन्दु समुदाय के भाई को रक्षासूत्र बांधकर सद्भाव एवं भाईचारे का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन का त्योहार प्रेम के साथ स्नेहबंधन व रक्षा के संकल्प का भाव को लेकर आता है।यह त्योहार राखी यानी रक्षा सूत्र बिना पूरा नहीं होता और यह राखी रूपी रक्षा सूत्र बहन के द्वारा भाई के कलाई पर बांधकर मनाया जाता है । भाई उपहार के साथ -साथ यह आशीष देता है कि आपके हर संकट की घड़ी में खड़ा रहने का संकल्प लेता है ।इस त्योहार का ऐतिहासिक महत्व भी है ।