Kishanganj:भाजपा के विरूद्ध पोल खोल अभियान में जदयू नेताओं ने काला दिवस मनाया

Kishanganj:भाजपा के विरूद्ध पोल खोल अभियान में जदयू नेताओं ने काला दिवस मनाया

सुबोध,
किशनगंज 20 सितम्बर।भाजपा के विरूद्ध पोल खोल अभियान में जिला जनतादल युनाइटेड (जदयू) नेताओं ने पार्टी जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में काला दिवस मनाया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने हाथ में तथा माथे पर काला पट्टी लगाकर निकाला विरोध मार्च।भाजपा के निति के विरुद्ध इस विरोध मार्च में जमकर नारेबाजी हुई। विरोध मार्च पार्टी जिला कार्यालय कबीर चौक से भाया सुभाष पल्ली नगर भ्रमण कर वापस पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय, जदयू भागलपुर प्रमंडलीय प्रभारी प्रहलाद सरकार पूर्व जिला अध्यक्ष फिरोज अंजुम किशनगंज अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष एहतेशाम अंजुम कार्यालय प्रभारी जिला महासचिव रियाज अहमद जिला महासचिव डॉ नजीरुल इस्लाम ,शिक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सिकंदर हयात, महादलित जिला अध्यक्ष बलराम दास ,कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अंजार आलम, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान ,प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज हरिहर पासवान, कोचाधामन प्रखण्ड अध्यक्ष दानिश इकबाल, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष शाहिद आलम , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुजफ्फर आलम भाई कमाल अंजुम रेशमी राय निक्की दास मुमताज आलम सहित मार्च में बड़ी तादाद में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *