Kishanganj:हिन्दु मंदिरों की भूमि पर भूमाफिया की नजर विहिप नेता हुआ सक्रिय

सुबोध,
किशनगंज 11 अक्टूबर ।बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगज में हिन्दु मंदिरों की भूमि पर भूमाफिया की नजर । विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री संजय सिंह ने सक्रियता दिखायी ।पौआखाली थाना क्षेत्र खारूदह गांव स्थित राधाकृष्णन मंदिर की करीब 23 एकड़ भूमि को अवैध तरीके से बिक्री होने से बचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने किया विरोध । विहिप नेता के नेतृत्व में ग्रामीण शिष्टमंडल द्वारा समाहरणालय में जिलाधिकारी को आवेदन देकर मंदिर की धरोहर को बचाने की लगायी गयी गुहार।
मामले में विहिप नेता श्री सिंह ने बताया कि खारूदह गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर के केयर टेकर सह पुजारी दामोदर दास ने भूमाफिया के सह पर मंदिर को मिली दान -पत्र की 23 एकड़ भूमि में से 5 एकड़ भूमि को अवैध रास्ते से अपने नाम कराकर बेचने की तैयारी कर ली थी ।इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों के सक्रियता व विरोध पर ठाकुरगंज प्रखंड के निबंध कार्यालय में तीन दिनों की अल्प मुहल्लत पर लगी रोक। स्थानीय ग्रामीण हलधर बोसाक के मुताबिक दामोदरदास मंदिर के देख -रेख और पुजा आदि किया करते हैं।लेकिन दामोदर दास ने मंदिर के मूल पुजारी स्वर्गीय बासुदेव दास का पुत्र बताकर मंदिर की जमीन अपने नाम कराकर बेचने की तैयारी की थी। जबकि मंदिर के मूल पुजारी स्व.बासुदेव दास अविवाहित सारा जीवन मंदिर की सेवा दी तो उसका पुत्र वर्तमान पुजारी दामोदर दास हो ही नहीं सकता है उसने किसी भूमाफिया के सह पर अवैध तरीके से मंदिर की जमीन बिक्री करना चाहते थे। जिसपर साक्ष्य के आधार पर तत्काल रोक लगी और निबंधन रूकी है।लेकिन अल्प समय है इसलिए जिलाधिकारी से त्वरित कार्यवाही की मांग की गयी है ताकि मंदिर की जमीन बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्यवाही हो इसलिए जानकारी हेतु आवेदन की प्रतिलिपि, एसपी किशनगज,एसडीएम किशनगंज एवं स्थानीय बीडीओ सीओ तथा थाना प्रभारी को भी दी गयी है।
समाहरणालय में जिलाधिकारी को आवेदन देने वाले शिष्टमंडल में विहिप कार्यकर्ता नीरज मिश्रा सहित खारूदह के ग्रामीणों में मुकेश कुमार साहा,विनय रावत,सजल कुमार सिंह इत्यादि शामिल थे।