Kishanganj:विधायक इजहारूल हुसैन को जिला पंच सरपंच संघ के द्वारा दिया गया 11सूत्री मांग का ज्ञापन

Kishanganj:विधायक इजहारूल हुसैन को जिला पंच सरपंच संघ के द्वारा  दिया गया 11सूत्री मांग का ज्ञापन

सुबोध,
किशनगंज। जिला के सदर विधानसभा विधायक इजहारूल हुसैन को जिले के पंच सरपंच संघ के शिष्टमंडल द्वारा 11 सुत्री मांग का ज्ञापन दिया गया।मौके उपस्थित शिष्टमंडल के नेतृत्व में जिला पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष सह प्रदेश सचिव (बिहार)ने बताया कि राज्य सरकार के दृष्टिकोण में हमारे संघ के लोग उपेक्षित महसूस कर रहें हैं ।जबकि एक पंचायत में सरपंच की जबावदेही महत्वपूर्ण है। फिर भी हमें न्योचित मान- सम्मान, सुरक्षा एवं वेतन भत्ता भी सम्मानजनक नहीं मिल रहा है। इन्हीं प्रमुख विषयों के संदर्भ में सरकार से संघ के द्वारा ग्यारह सूत्री मांग की गयी है ।
मौके पर विधायक इजहारूल हुसैन ने सरपंचों को आश्वस्त किया आगामी विधानसभा सत्र के शून्यकाल में सरकार के समकक्ष आपके मांग उठाऊंगा।आशा है हमारी गठबंधन की सरकार से न्याय जरूर मिलेगा।
मौके पर बेलूआ के सरपंच फजीरूद्दीन ,टेऊसा के सरपंच मुदस्सिर आलम एवं गाछपाड़ा पंचायत के सरपंच वसी असगर शिष्टमंडल में शामिल थे ।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *