Kishanganj:जिला आंगनबाड़ी सेविका संघ द्वारा विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल को सौपी गयी ज्ञापन

सुबोध,
किशनगंज। जिला आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज में उनके कार्यालय पर
बिहार सरकार से पांच सूत्री मांगों को लेकर विधान पार्षद सह सिक्किम प्रभारी को डॉ दिलीप जायसवाल को ज्ञापन सौंपा। चूंकि इन दिनों जिला आंगनबाड़ी सेविका संघ अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं और ज्ञापन के माध्यम विधान पार्षद से मांग की है कि विधान परिषद में हमारी मांग उठायी जाए ताकि हमारी मांग पर राज्य सरकार का ध्यानाकृष्ट हो और हमें न्याय मिलें।मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल ने आंगनबाड़ी सेविका संघ के शिष्टमंडल सदस्यों को आश्वस्त किया कि आपकी आवाज विधान परिषद में जरूर उठायी जाएगी।
इस अवसर पर जिला आंगनबाड़ी सेविका संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शबीना आजमी , महासचिव फारूक आलम, सेविका चन्दना देवी घोष ,कविता कुमारी,नाज फातमा एवं अन्य प्रमुख सेविका मौके पर उपस्थित होकर ज्ञापन सौंपा।