Kishanganj:छठ पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन पूर्ण रूप से सजग,दी गयी अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्य्घ

सुबोध,
किशनगंज।सम्पूर्ण जिले में छठ महापर्व का संध्या अर्घ्य पूरे हर्षोल्लास एवं उत्सव के वातावरण में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद,दी गयी अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्य्घ। जिला अंतर्गत कुल 388स्थलों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस जवानों की उपस्थिति में संध्या अर्घ्य शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि इस अवसर का जिलाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक इनामुल हक मेगनू स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। सभी महत्वपूर्ण घाटों पर प्रशिक्षित गोताखोर और एसडीआरएफ के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है।साथ ही सादे लिबास में पुलिस बल भी तैनात है। जिला नियंत्रण कक्ष से से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
किसी भी प्रकार की *सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06456225152 पर करे संपर्क*।
सजग रहे,सतर्क रहें,किसी भी प्रकार अफवाह पर ध्यान नहीं दे।पूरे प्रखंड क्षेत्र और नगर निकाय क्षेत्र में मजिस्ट्रेट सहित वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं। सुरक्षित छठ मनाने को लेकर जिला प्रशासन का सहयोग करे।