Kishanganj:एक दिवसीय शिवगुरू महोत्सव का हुआ आयोजन

सुबोध,
किशनगंज । जिला से सटे पश्चिम बंगाल के हटवार में एक दिवसीय शिव गुरू महोत्सव का आयोजन हुआ। इस महोत्सव को स्थानीय निवासी अख्तर भाई ने अपने आवास पर निजी खर्च पर पुरी श्रद्धा के साथ आयोजन कराया।इस आयोजन में नागेश्वर मंडल,कैलास चौधरी , सुबोध कुमार साहा ,सुनिता ,नीतू इत्यादि शिव शिष्य किशनगंज से पुरी टीम के साथ शिव चर्चा में शामिल हुए।इसके अलावें स्थानीय गुरूभाई एवं बहनों भी शिव गुरू भजन एवं चर्चा के माध्यम से शिव शिष्यता के महत्व पर जानकारी देते हुए शिव की ओर चलने की बातें की ।
वही इस अवसर पर मंच से शिव शिष्यता के जनक वरेण्य गुरू भ्राता शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्ररानंद के बताएं मार्ग पर तींन सुत्र ही महेश्वर शिव को गुरू बनाने का आधार है।और कहा गया कि शिव वह सत्ता जिसे किसी ईश्वर माना किसी ने खुदा कहा ,किसी वाहें गुरू कहा एवं किसी ने गोंड कहा है आज उसी सत्ता भगवान शिव को जन -जन गुरू मान रहें हैं। स्थानीय लोगों ने नागेश्वर मंडल के गुरू भजन पर शिव के आस्था में लीन भी दीखा और तालियों के साथ स्वागत किया। दर्जनों लोगों ने शिव को गुरू मानकर गुरू की राह में चलने के लिए संकल्पित भी हुए और अपने नामों की घोषणा भी कराया।