Kishanganj:सुविधाजनक आवागमन के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी किया रूठ चार्ट

सुबोध,
किशनगंज।जिला के शहरी क्षेत्र में दुर्गा पूजा के शुभ अवसर सुविधाजनक आवागमन के लिए किशनगंज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश के आलोक में पुलिस
प्रशासन ने जारी किया रूठ चार्ट और लोगों से की अपील कि तय रूठ से दुर्गा पूजा पंडाल के दर्शन के लिए भ्रमण करेंगे । इस निमित जिला पुलिस प्रशासन की ओर से यातायात संबंधी कुछ डाईवर्ट रूठों का विवरण चार्ट जारी किया गया है।