Kishanganj:शिव शिष्यता एक विश्वास, अंधविश्वास नहीं -हरीन्द्रानंद

Kishanganj:शिव शिष्यता एक विश्वास, अंधविश्वास नहीं -हरीन्द्रानंद

सुबोध,

किशनगंज10नवम्बर ।शहर के खगड़ा स्थित नागेश्वर मंडल के आवास पर संध्या शिव गुरू चर्चा आयोजित हुआ। जिसमें स्थानीय शिव शिष्य एवं शिव शिष्याओं ने भजन एवं चर्चा के माध्यम से शिव को ही गुरू बनाने की अपील की।शिव चर्चा में कहा गया कि साहब श्री हरीन्द्ररानंदजी के मुताबिक शिव शिष्यता एक विश्वास है अंधविश्वास नहीं है। जिसने भी शिव को गुरू माना है सभी शिव शिष्यों ने अपने गुरू शिव को जांचा और परखा है फिर शिव गुरू के प्रति विश्वास गहरा हुआ है ।शिव शिष्यता के जनक साहब श्री हरीन्द्ररानंदजी ने भी शिव को गुरू मानने के बाद गुरू से प्राप्त परिणाम एवं अपने अनुभूति को जन-जन को बताया। आज उनके बताए मार्ग पर ही
शिव को लोग गुरू बना रहें है‌ और परिणाम स्वरूप लाखों शिव के शिष्य देश व विदेश में भी हैं।
इस अवसर पर शिव शिष्य कैलाश चौधरी, सुबोध साहा, सुरेन्द्र सहनी ,रामनाथ शर्मा सुनिता नीतू इत्यादि गुरू भाई बहन शिव चर्चा में भाव विभोर होकर अपने गुरू शिव की बात बतायी।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *