Kishanganj:पुलिस की दबिश से तीन वर्षो से फरार अपराधी का आत्मसमर्पण:एसपी

सुबोध,
किशनगंज 09सितम्बर । जिला पुलिस प्रशासन के दबिश के कारण तीन वर्षो से फरार अपराधी ने माननीय न्यायालय, किशनगज में आत्म समर्पण कर दिया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ . इनामुल हक मेगनू ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
एसपी ने कहा कि कहा कि टाउन थाना कांड संख्या 81/19 दिनांक 11/2/19 धारा
341/323/324/307/504//506/34 भा.द.वि. एवं 25/1बीए/26/27/35 आर्म्स एक्ट के अपराध मुन्ना सोनी पिता -सुगरा सोनार उर्फ सुरेन्द्र सोनार साकिन कनहेरिया थाना डगरूआ जिला पुर्णिया,जो 10 में से चुने हुए एक अपराधी में शामिल थे । उन्होंने कहा कि इस फरार अपराधी को गिरफ्तारी हेतु न्यायालय से वारेंट इस्तहार भी जारी किया था । इसलिए मामले की गंभीरता को लेकर एसडीपीओ गौतम कुमार के नेतृत्व में गठित टीम के सुमन कुमार,सदर थानाध्यक्ष एवं पु.अ.नि.शिव कुमार प्रसाद ,सदर थाना द्वारा लगायार अपराधी के भिन्न-भिन्न ठिकाने पर छापामारी की जा रही थी और पुलिस के दबिश के कारण ही माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण कर चुका है।