पुस्तक प्रिय कहानी” का लोकार्पण, लोकार्पण मार्च में हाथी, घोड़े व ऊट

विजय शंकर
पटना। 45 किताबों के लेखक डॉ लालजी प्रसाद सिंह ने अपनी पुस्तक ” प्रिय कहानी” का लोकार्पण अजीबोगरीब तरीके से किया। इस मौके पर उन्होंने एक लोकार्पण मार्च निकाला और करीब 15 किलोमीटर की यात्रा तय की । उनका लोकार्पण मार्च दानापुर से चलकर कारगिल चौक, पटना पहुंचा और उसके बाद लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस लोकार्पण कार्यक्रम को को सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोग आश्चर्य भरी नजरों से देखते रहे , क्योंकि इस पुस्तक के लोकार्पण का यह अजीबोगरीब कार्यक्रम था । साथ ही इस लोकार्पण मार्च में हाथी, घोड़े और ऊट भी शामिल थे जिससे मार्च के मार्गों पर यात्रा करने वाले दूसरे लोग भी आश्चर्य भरी नजरों से इस लोकार्पण मार्च को देखते रहे। प्रिय कहानी के लेखक लाल जी प्रसाद सिंह लोकपुर मार्च में फूलों की माला गले में डालें आगे आगे चल रहे थे । साथ में महंत हनुमान शरण कॉलेज , मैनपुरा के प्राचार्य डॉ विमल नारायण आर्य भी लाल जी प्रसाद सिंह के मार्च में साथ चल रहे थे।