Kishanganj: विद्यालय के नव निर्मित भवन का विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल ने किया अनावरण

Kishanganj: विद्यालय के नव निर्मित भवन का विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल ने किया अनावरण

सुबोध,
किशनगंज 08 जुलाई ।शहर के मोतीलाल बालिका मध्य विद्यालय के नव निर्मित भवन का बिहार विधानपरिषद मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष सह सिक्किम प्रभारी डॉ.दिलीप जायसवाल ने विधिवत अनावरण किया ।
इसके पूर्व मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल का विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया और आभार व्यक्त किया।मौके पर उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के नाते मैंने अपने कर्तव्य का पालन मात्र किया है। जब मुक्षे ये ज्ञात हूआ कि यहा छात्रा को वर्ग के कमरा का अभाव है और विधान पार्षद -मद से ऊपर तल पर कमरे का निर्माण कराया गया।हमारे केन्द्र सरकार बेटी बचाओं और बेटी पढ़ाओं योजना के लिए संकल्पित हैं।वही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कुमार विशाल के शिकायत पर तत्काल ही डीओ विश्वजीत गुप्ता को मोबाइल पर विद्यालय के आसपास क्षेत्र से अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया ।
इस अवसर पर एलएईओ वर्क डिविजन के कार्यपालक अभियंता प्रवेश इक़बाल एवं जेई नीरज कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद पंकज कुमार साहा,भाजपा नेता राजेश गुप्ता,मीरा रामदास ,लाता मोदी,सुमन गुप्ता,मैना देवी,साधना साहा,पुष्पा रानी साहा, सुनैना कुमारी,मधुलिका कुमारी,प्रज्ञा देवी,गोरी कुमारी राय,पंडित भास्कर मिश्रा, राकेश मंडल,सौरभ बियानी,सुजीत कुमार साहा सहित विद्यालय शिक्षिका एवं शिक्षक उपस्थित रहें।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *