लेट्स इंस्पायर बिहार ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया मित्रता दिवस

लेट्स इंस्पायर बिहार ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया मित्रता दिवस

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : विकास के प्रमुख स्तंभ शिक्षा, समता एवं उद्यमिता पर आधारित व नव बिहार के निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के सेंट्रल मीडिया अध्याय द्वारा रविवार 06 अगस्त को मित्रता दिवस, बिहार म्यूजियम के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ खूब धूम धाम से केक काट कर, खाने के समान वितरण और सभी बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर मनाया। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय पुनीत उर्फ “बीइंग बिहारी” ने किया ।

लेट्स इंस्पायर बिहार के चीफ मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रीयम नारायण ने बताया कि फ्रेंडशिप डे एक ब्रदरहुड और आपसी साझेदारी का प्रतीक होता है और लेट्स इंस्पायर बिहार जिसके मार्गदर्शक श्री विकास वैभव है वो इसी विचारधारा को आगे बढ़ाने में निरंतर रूप से युवाओं को प्रेरित करते है। सभी सदस्यों ने फ्रेंडशिप डे पर एक दूसरे को भी फ्रेंडशिप बैंड बांध कर एकता का संदेश देना की कोशिश की और ये युवा वर्ग के लिए प्रेरणा दायक संदेश है जो हर किसी को अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए।

इस अवसर पर अध्याय से जुड़े अभिषेक उर्फ ड फोटोग्राफर,आर्यन उर्फ कैमरा वाला बिहारी, श्रद्धा उर्फ विकास के प्रमुख स्तंभ शिक्षा, समता एवं उद्यमिता पर आधारित व नव बिहार के निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार के केंद्रीय मीडिया अध्याय द्वारा रविवार 06 अगस्त को मित्रता दिवस, बिहार म्यूजियम के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ खूब धूम धाम से केक काट कर, खाने के समान वितरण और सभी बच्चों को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर मनाया। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय पुनीत उर्फ “बीइंग बिहारी” ने किया ।

इस अवसर पर सभी ने एक सुर में कहा कि हम सभी नियमित रूप से समाज के लिए इस तरीके के अन्य उत्सव के अवसर पर भी कई योगदान कर रहे हैं । इस अवसर पर अध्याय से जुड़े आकाश गुप्ता व्लॉगर, अश्विनी उर्फ ड वॉरियर, सुमित उर्फ हेय पटना, वसीम, उत्तम एवं अन्य मौजुद रहे।

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *