Kishanganj: सदर प्रखंड सहित कुल तीन प्रखण्ड क्षेत्रों में भगवान इन्द्रदेव‌ की कृपा नही

Kishanganj: सदर प्रखंड सहित कुल तीन प्रखण्ड क्षेत्रों में भगवान इन्द्रदेव‌ की कृपा नही

किशनगंज,पोठिया एवं कोचाधामन प्रखण्ड में शुक्रवार को वर्षापात 0.0 एमएम रहा

सुबोध,

किशनगंज।किशनगंज सहित कुल तीन प्रखण्ड क्षेत्रों में भगवान इन्द्रदेव‌ की कृपा नही। मौसम विभाग के मुताबिक किशनगंज,पोठिया एवं कोचाधामन प्रखण्ड में शुक्रवार को वर्षापात 0.0 एमएम रहा, वहीं इसी जिले के बाकि चार प्रखण्ड में औसतन वर्षापात 9.8 एमएम रही और कुल चार प्रखण्ड का वर्षापात 68.6 एमएम रहा है। जिसमें ठाकुरगंज प्रखण्ड में 25.8, टेढ़ागाछ 14.8 एमएम,दिधलबबैंक 16.2 एमएम एवं बहादुरगंज प्रखण्ड में‌12.2 एमएम वर्षापात हुई है ।
यहा बीते दो दिनों से जिला मुख्यालय में कड़ी धूप और‌ उमस भरी गर्मी के कारण जिले में जन-जीनव परेशान हैं ।किसान आसमान की ओर टकटकी लगाऐं बैठे हैं ।आसमान में बादल तो मंडराते दीख रहें हैं मगर किशनगंज, कोचाधामन एवं पोठिया के किसान वर्षापात से बंचित रह गया है। इन क्षेत्रों में अभी तक धान रोपाई बाकि है कुछ किसानों ने तो मसीन से पानी पटाकर रोपनी कर लिया हैं और मसीन से खेतों में पानी पटाकर धान के पौधे को जीवित रख रहें हैं । मगर इस काम में खर्च किसानों की कमर तौड़ दी है।वही किसानों के मुताबिक जहां बारिश हो भी रही है वह संतोषजनक नहीं है ।जितनी बारिश हो रही है। उस बारिश के पानी से रोपनी संभव नहीं है उसे भी पंप से ही पानी पटाना पड़ रहा है।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *