Kishanganj: भाजपा नेताओं पर पटना में लाठी चार्ज की उच्यस्तरीय जांच हेतु महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन

Kishanganj: भाजपा नेताओं पर पटना में लाठी चार्ज की उच्यस्तरीय जांच हेतु महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन

सुबोध,
किशनगंज 15 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधानसभा मार्च में शांतिपूर्ण जूलूस पर पटना में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज को लेकर जांच की मांग में किशनगंज के पार्टी नेताओं ने शनिवार को बिहार राज्य के महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन यहा जिले के एएसडीएम साकेत सुमन सौरभ के द्वारा सौपा।
इस दौरान पार्टी शिष्टमंडल के नेताओं ने बताया कि बीते दिन 13 जुलाई रोज गुरूवार को पटना में पार्टी नेताओं द्वारा निकाले गये विरोध मार्च पर राज्य सरकार के इशारे पर पटना पुलिस द्वारा वर्वर्तापूर्ण लाठी चार्ज में जहानाबाद पार्टी के एक नेता विजय कुमार सिंह की मौत और राज्य के विभिन्न जिले से दर्जनों पार्टी नेता घायल हुए थे।जिसमें यहा जिले के भी पार्टी नेता पटना में आन्दोलन से घायल अवस्था में वापस किशनगंज लौटे और एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है।इस घटना की उच्यस्तरीय जांच एवं दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर राज्य के महामहिम राज्यपाल से यहा के एएसडीएम को ज्ञापन देकर गुहार लगायी गयी है।
मौके पर ज्ञापन देने वालों पार्टी नेताओं में प्रमुख सुबोध माहेश्वरी, जयकिशन प्रसाद कुशवाहा,अमित सिंह ,हरीकिशोर साह,बीर रंजन एवं पंकज कुमार साहा शामिल थे।

subodh kumar saha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *