Munger: पारिवारिक विवाद में 28 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या, दो बच्चों को छोड़ गई अकेला

मनीष कुमार
मुंगेर। पारिवारिक विवाद में एक 28 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ इहलीला की अपनी समाप्त ।
धरहरा थाना अंतर्गत अदलपुर गांव का है मामला इस घटना से ग्रामीणों में दहसत, पुलिस घटना स्थल पर पंहुच कर लास को ली कब्जे में और जांच में जुटी।
मुंगरे जिले के धरहरा प्रखंड थाना अंतर्गत आज सोमवार को अदलपुर गांव निवासी रामानंद मंडल की पत्नी 28 वर्षीय दीपांजलि नामक महिला अपने आपको पंखे में लटककर अपनी इह लीला समाप्त कर ली।यह घटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई है।धरहरा थाना को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस दलबल के साथ अदलपुर गांव रामानंद मंडल के घर पंहुची तो देखी एक महिला पंखे से लटकी हुई है ग्रामीणों की सहयोग से महिला का सब पंखे से नीचे उतारी गई फिर पुलिस जांच में जुटी।मृतक की दो बच्चे है एक बेटी सुमन कुमार जो 11 वर्ष की दूसरा बेटा सुमन कुमार 9 वर्ष का है। मृतका के पति रामानंद मंडल मजदूरी का काम करता है वह हरियाणा के गुड़गांव में कुर्सी टेबल बनाने का काम करता है।
इस घटना की की बात ग्रामीणों ने कहा आज सावन मास की पहली सोमवारी थी जंहा गांव की महिला शाम के वक्त भगवान भोले के मंदिरों में पूजा अर्चना कर रही थी तभी मृतका के पति ने कहा मेरी पत्नी फोन नही उठा रही है थोड़ा घर जाकर देखे किया बात है तभी गांव के लोगो ने मृतका के घर पर आया तो देखा कि रामानंद की बेटी सुमन कुमारी चिल्ला रही है माँ पंखा पर लटकी हुई है तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना धरहरा थाना को दी तब पुलिस आई और ग्रामीणों की सहयोग से मृतका दीपांजलि को पंखे से लटके सब को जमीन पे नीचे उतारी गई।
इधर मृतका दीपांजलि के मायके मुंगरे के बासुदेवपुर थाना अंतर्गत शुन्दरपुर मोहल्ले में है,मृतका के पिता सत्यनारायण मंडल उर्फ सत्तो मंडल ने कहा कि जब इस घटना की जानकारी मिली तो अपने परिजनों के साथ धरहरा प्रखंड के अदलपुर गांव पहुचे तो देखा कि मेरी बेटी दीपांजलि का सब जमीन पे पड़ा हुआ है।और मेरे नाती विवेक और नतिनी सुमन दोनों मा को पकड़कर रो रहा है तभी पुलिस को बताया कि मेरी बेटी का देबर श्याम मंडल और दो गोतनी फूल कुमारी तथा संगीता देवी ने हमेशा बेबजह झगड़ा करता था हर समय कोई ना कोई विवाद पैदा कर झगड़ा झंझट मारपीट भी करता था उसी से तंग आकर मेरी बेटी ने यह घटना को अंजाम दे दी मेरा दमाद बाहर हरियाणा के गुड़गांव में मजदूरी का काम करता है यह अपने दो बच्चों के साथ अकेली रहती थी मगर परिवार के लोगो को इसकी खुशी नही सुहाई जो आज इतनी बड़ी घटना कर डाली।मृतका के पिता सत्यनारायण मंडल ने कहा हम तीनो व्यकि जो मेरे बेटी का देवर श्याम मंडल और दो गोतनी जो फूल कुमारी तथा संगीत देवी है उसके खिलाफ आवेदन थाना को देंगे इनलोगो के कारण आज मेरी बेटी इस दुनिया मे नही रही।
इधर धरहरा थाना के थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा की बड़ी घटना घटी है मृतका दीपांजलि की बेटी सुमन ने कही है माँ मेरी पंखे से लटक गई हमने देखकर चलाई तभी गांव के लोग आए और पुलिस भी आई प्रथम दृष्टिकोण से आत्महत्या लगती है मगर जांच के बाद ही सत्य सामने आएगा इधर थानाध्यक्ष ने कहा की मृतका के पति रामानंद मंडल से मृतका दीपांजलि की फोन से बात हुई है अब इन दोनों में किस तरह बात हुई है किस बात को लेकर बात हुई है जो यह घटना घटी यह तो जांच का बिषय है फिलाल मृतका की मोबाइल पुलिस सीज कर अपने से ले गई है जल्द ही सत्य घटना का उजागर किया जाएगा।