Munger: मुंगेर शहर मे श्री लेदर्स शो रूम का शुभारंभ, लोगो की उमड़ी भारी भीड़

मनीष कुमार
श्रीलेदर्स के शोरूम खुलने से शहर वाशियों में है खुशी की लहर।लोग बढचढकर कर रहे है अपनी खरीदारी।
Munger। पिछले 70 वर्षों से भारतीय फुटवियर उद्योग में अपनी पहचान को बनाये रखने वाली श्रीलेदर्स का नया शो रूम का अनावरण रविवार को फ्रेंचाइज़ी ओनर सुबोध कुमार व विवेक कुमार ने किया। मुंगेर शहर के चुआबाग, पटना रोड, मुंगेर( बिहार) में श्री लेदर्स शो रूम के ओपनिंग होते ही मुंगेर वासियो की भीड़ शो रूम की ओर रुख कर गई। इस मौके पर श्रीलेदर्स की ओर से रॉकी डे ,सुब्रोतो Poddar और सोमनाथ Sardar मौजूद थे. श्री लेदर्स के वरिष्ठ पार्टनर शेखर डे मानते हैं कि किसी भी प्रोडक्ट को भली भांति परखने के बाद ही उसे ग्राहकों तक पहुँचाना चाहिए। इसलिए किसी भी नए प्रोडक्ट की गुणवत्ता व स्वीकार्यता को सत्यापित करने के लिए उन्हें पहले श्रीलेदर्स के अपने शोरूम में रखा जाता है। इस स्तर पर सफल होने पर ही उन्हें अलग-अलग फ्रेंचाइज़ी तक पहुँचाया जाता है । सितंबर, 2020 में, श्रीलेदर्स ने अपनी वेबसाइट www.sreeleathersonline.com लॉन्च की और इस प्रकार ब्रांड ने ऑनलाइन बिज़नेस में कदम रखा।आने वाले दिनों में, श्रीलेदर्स के पार्टनर तथा परिवार की तीसरी पीढ़ी के पार्टनर सुशांतो डे के नेतृत्व में यह ब्रांड परफॉरमेंस-बेस्ड स्पोर्ट्स शूज़ पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश में है। प्रोडक्ट के दायरे को बढ़ाते हुए श्रीलेदर्स अपने नए फ्रेंचाइज़ी शोरूम में पेश कर रहा है – ब्रांड का नया ‘एक्टिव वियर’ कलेक्शन। फिलहाल इस कलेक्शन में स्पोटर्स टी-शर्ट, काॅटन टी-शर्ट, लोअर, शॉर्ट्स उपलब्ध होगीlश्रीलेदर्स अपने प्रीमियम कलेक्शन भी लाॅन्च कर चुकी है और जो मुंगेर के शोरूम में भी उपलब्ध रहेगा।
वहीश्रीलेदर्स के शोरूम खुलते ही शहरवासियों ने कहा कि पहले इस कम्पनी का समान लेने के लिए पटना भागलपुर बेगूसराय जाना पड़ता था जो काफी दिक्कत होती थी परिवार के साथ जा कर खरीदारी करने को लेकर मगर अब मुंगेर ने ही श्रीलेदर्स का प्रोडक्ट एक छत के नीचे सभी तरह के समान उपलब्ध है जो लोगो को खूब भा रहा है ,हा इस श्रीलेदर्स के शोरूम खुलने से लोगो के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रही है।