Munger: मुंगेर में आईटीसी कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

खत्म हुआ कानून का राज, मुंगेर पुलिस घटनास्थल पर पंहुकर जांच में जुटी
मनीष कुमार
मुंगेर : बिहार में कानून व्यवस्था का नहीं है अपराधियों में कोई खौफ। ताजा मामला मुंगेर का है जहां जिले पूरबसराय ओपी थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान मैं अपराधियों ने आईटीसी कर्मी प्रेम कुमार सिंह को गोली मार दी । फायरिंग की घटना में युवक घायल हो गया जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में मुंगेर के निजी नर्सिंग होम नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया मगर इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना की पुलिस और पूरबसराय ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। घायल की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
वही बता दें कि पिछले 2 दिन पहले शुक्रवार को भी वासुदेवपुर की थाना क्षेत्र के केमखा में अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मुंगेर पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझा भी नहीं पाई और आज सुबह 6:00 बजे ड्यूटी जाने के दौरान आईटीसी कर्मी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है। वहीं कोतवाली थाने के थानेदार डीके पांडे ने बताया जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।
बाईट:-धनराज(मृतक के भाई)
मृतक के परिजन के अनुसार रोजाना की तरह सुबह 6:00 बजे अपने घर पूरब सराय ब्रह्मस्थान वार्ड नंबर 17 से ड्यूटी जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने आईटीसी कर्मी को मौत के घाट उतार दिया । बताया जा रहा रहा है मृतक व्यक्ति कि किसी से आपसी दुश्मनी नहीं थी । रोजाना की तरह वह अपने ड्यूटी जाते थे और अपने घर में अपने परिजन के साथ ही बिताते थे । घटना जब घटी तो मृतक ने पत्नी को फोन कर कहा मुझे अपराधी ने गोली मार दी और साइन में तभी बह जमीन पे गिरा और आनन फानन में नेशनल हॉस्पिटल उसे लाया गया जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी को रो रो कर बुरा हाल है । उसे एक पुत्र है अब उस बच्चे के सर से बाप का साया उठ गया।
वही इस घटना को लेकर बिहार प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अफसर शमशी ने खुद मृतक से मिलने नेशनल हॉस्पिटल पंहुचे जंहा उन्होंने कहा कि बिहार में जंगल राज 2 का आगमन हो गया है । जंहा दो दिन पूर्व मुंगरे के केमखा निवासी पिता पुत्र को गोली मारी अपराधी के द्वारा जंहा पिता की मौत हो गई वही पुत्र घयल है और आज अहले सुबह एक आईटीसी कर्मी प्रेम नरायन सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी वही भाजपा प्रवक्ता ने कहा बिहार में लाइन ऑर्डर पूरी तरह धुवास्त हो गया है ,उन्होंने सायरी अंदाज में बिहार सरकार को कहा ,सीसे की अदालत है पत्थर की गवाही है और कातिल ही मुहाफिज है कातिल ही सिपाही है।सरकार से मांग की है जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी जर दोषियों पर कारवाई हो।मृतक के परिजनों को ढारस और सांत्वना दी।
बाईट:-अफसर शमशी(भाजपा प्रदेश प्रवक्ता)