Munger: मुंगेर के चरौन के शैलपुत्री दुर्गा मंदिर में पूरी होती मुराद

मनीष कुमार
मुंगेर। बिहार के मुंगेर में नवरात्र के अष्टमी पर देर शाम सदर प्रखंड के चरौन स्थिति मैदान में शौलपुत्री दुर्गा मंदिर का पट खुलते ही मातारानी की दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी । चरौन के इस शैलपुत्री दुर्गा मंदिर में कहा जाता है श्रद्धालु इस मंदिर में जो दिल से कुछ मांगते हैं उसकी मां हर मुरादे पूरी करती है । चरौन के इस शैलपुत्री दुर्गा मातारानी में भक्तों ने 4 किलो की चांदी की मुकुट और 11 सौ लड्डू इस मंदिर में भक्तों ने चढ़ावा चढ़ाया। मेला शुरू होते ही भक्तों ने आकर माता रानी की पूजा कर रहे हैं दो कोई दर्शन कर रहे हैं।
वही सूरज चन्द्र चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ इटहरी दुर्गा मंदिर भी गए जंहा दुर्गा मंदिर के संस्था के लोगो ने सूरज जी का भव्य स्वागत किए , माला और चादर पहना कर उनका स्वागत कर जय दुर्गे जय दुर्गे की नारो से पूरा मंदिर गुज उठा। वही सूरज चन्द्र ने इटहरी दुर्गा संस्था को 51 हजार 1 रुपए दान दान स्वरूप दिए और समस्त लोगो की दशहरा पर्व को शांति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाए।
https://youtube.com/@VijayShankar-um6pb?si=oTZvDDwFOhy2fw6c
बाइट- सुरज चंद्र चौधरी, भक्