muzaffarpur : जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर सफल रहा मुजफ्फरपुर बंद

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
मुजफ्फरपुर : जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक की मुजफ्फरपुर इकाई के द्वारा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के आह्वान पर मुजफ्फरपुर बंदी का आह्वान किया गया गया जो सफल आयोजन किया गया। इससे पहले जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश एवम सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता रामदयालु नगर में भव्य स्वागत किया गया।\
पप्पू यादव अपने हजारों साथियों के संग रामदयालु नगर से पैदल यात्रा कर जिले वासियों से अपील करते हुए बंदी को सफल बनाने के लिए धंयवाद किया । उन्होंने कहा मुजफ्फरपुर को अपराधी,माफिया से मुक्ति,बेटियों की सुरक्षा और न्याय के लिए आयोजित है और आप लोगों ने इसका व्यापक समर्थन देकर इसे सफल बनाया है इसके लिए यहां की जनता को धन्यवाद। हम यहां के जनमानस के न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।
इस कार्यक्रम में राजेश रंजन पप्पू, प्रेमचंद्र सिंह,अभिजीत सिंह चौहान,नगर अध्यक्ष प्रभात रंजन झा,अभिषेक अश्मित,रवि गुप्ता,सुभाष ठाकुर,मुकेश राय,आलोक कुमार,धर्मेंद्र कुमार,संजीव चौधरी, डा विज्येश कुमार,देवीलाल,मनोज कुमार,गरीब जनता पार्टी के विकाश कृष्ण कवि,दीनबंधु कुमार,गोपाल सिंह,पवन कुमार,महेंद्र सिंह यादव,चंदन पासवान, प्रमोद राय,रानू शंकर साई अभिनाश समेत हजारों की संख्या में जुलूस अघोरिया बाजार,हरिसभा चौक,कल्याणी,जवाहरलाल रोड,सरैयागंज टावर,कंपनीबाग,मारीपुर,गोबरसाही,मझौलिया के रास्ते खबरा मंदिर पर आकर समाप्त हुई।
इसके बाद जाप सुप्रीमों ने सवर्ण प्रकोष्ठ के प्रांतीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुड्डू के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रम पर व्यापक चर्चा की ।