बिहार स्टेट बार कौंसिल चुनाव में नामांकन खत्म, जयशंकर प्रसाद ने भरा पर्चा

नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: बिहार स्टेट बार काउंसिल के २५ सदस्यीय संस्था के चुनाव के लिए आज अंतिम दिन,पटना हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के महा सचिव श्री जयशंकर प्रसाद ने अपना पर्चा दाखिल किया।
श्री प्रसाद के नाम का प्रस्ताव एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने किया,इस अवसर पर संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे।श्री प्रसाद ने दावा किया कि उन्हें विभिन्न जिला इकाई से व्यापक समर्थन मिल रहा है।
बार कौंसिल ऑफ इंडिया के वर्तमान अध्यक्ष,श्री मनन कुमार मिश्र,एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह,अधिवक्ता परिषद के पूर्व सभापति , श्री तारकेश्वर नाथ ठाकुर ने उम्मीदवारी के पर्चे दाखिल किया।