चर्चित कथा वाचिका व भजन गायिका जया किशोरी 16 जुलाई को पटना आएंगी

बिहार के नव उद्यमियों, महिलाओं और युवाओं को संबोधित करेंगी
बापू सभागार में होगा मोटिवेशनल स्पीच
विश्वपति
नवराष्ट्र मीडिया
पटना।
देश की सर्वाधिक चर्चित कथा वाचिका और भजन गायिका जया किशोरी जी आगामी 16 जुलाई को बापू सभागार में बिहार के उद्यमियों , कारोबारियो और स्टार्टअप नव उद्यमियों को मार्गदर्शन देंगी।
किस प्रकार व्यापार को भारतीय परिवेश में यहां की धार्मिक परंपराओं, देश की सभ्यता, संस्कृति और अध्यात्म के सहारे आगे बढ़ाया जा सकता है। इस पर उनका सारगर्भित व्याख्यान होगा । नव उद्यमियों को उत्साहित भी करेंगी। कार्य के क्षेत्र में आने वाली बाधा ओ को कैसे हटाया जाए, इसका मार्ग दर्शन भी करेंगी
बिहार स्टार्टअप कांक्लेव के आयोजक श्रीकांत सिंह और आलोक सिंह ने पत्रकार वार्ता में आज यह जानकारी दी। कहा कि “बापू सभागार” में Business in Bihar (BIB) द्वारा एक Economic & Cultural Success Conclave (E-Cult) का पहली बार आयोजन किया जा रहा है| इस कार्यक्रम में बिहार के युवा, व्यवसायी तथा आर्थिक – सांस्कृतिक क्षेत्र के बहुत सरे लोग भाग ले रहे हैं | कार्यक्रम का मुख्य उद्येश्य स्वरोजगार, उद्यमिता तथा युवाओं बिशेषकर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित एवं उत्साहित करना है तथा अपने सामाजिक – सांस्कृतिक मूल्यों को सुरक्षित भी रखना है | यही नहीं, भविष्य में एक ऐसे मंच का भी निर्माण करना है जो उद्यमिता को बढ़ावा दे और अगले पांच वर्षो में हजारो लोगो को इस दिशा में सफल बना सके |
इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि व वक्ता सुश्री जया किशोरी हैं | सुश्री जया किशोरी जी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रेरक वक्ता हैं तथा सामाजिक – सांस्कृतिक मूल्यों की मार्गदर्शिका भी हैं | साथ में स्थानीय बिहार के श्री प्रियंवद सिंह जो मोटिवेशनल वक्ता, उद्यमी तथा पूर्व अधिकारी हैं तथा श्री शाशिष कुमार तिवारी जो की एक मोटिवेशनल वक्ता हैं, भी प्रमुख वक्ता रहेंगे | इस कार्यक्रम को लेकर लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है |
उन्होंने कहा कि बिहार में यह एक मेगा इवेंट आयोजित किया गया है। जिसमें उद्योग और व्यापार जगत को आगे और ऊंचाइयों पर ले जाने और उनकी सफलता की बात होगी । स्टार्टअप से भी बिहार के युवा उद्यमी आगे बढ़ रहे हैं ।
जया किशोरी के मार्गदर्शन और उनके स्पीच से उन सबके बीच उत्साहवर्धन होगा। सफल उद्यमी भी इस समागम में भाग लेंगे और अपने अनुभवों को शेयर करेंगे।
उनकी बातों से भी नए युवकों का ज्ञान वर्धन होगा। उन्होंने कहा कि जया किशोरी जी महिलाओं, युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं । इसलिए उन्हें मोटिवेशनल स्पीच के लिए बुलाया गया है । वे युवाओं को मार्गदर्शन भी देंगी और सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा देंगी।
कैसे व्यापार बढ़ाया जाए, रोजगार कैसे बढ़ाया जाए इस बात पर उनका व्याख्यान होगा । वास्तव में पिछले 3 वर्ष से जया किशोरी विभिन्न स्थानों पर युवाओं को मोटिवेट कर रही हैं। उनको उत्साहित कर रही हैं। साथ ही जीवन में आने वाली समस्याओं को भी दूर करने के तरीके बता रही हैं ।
इसलिए हम लोगों ने भी मोटिवेशनल स्पीच सेशन शुरू किया है । इसमें प्रवेश शुल्क भी लगेगा । प्रवेश शुल्क ₹300 प्रति व्यक्ति है। लेकिन उस पर 20% डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। पैसे को लेकर कोई व्यक्ति कांक्लेव में नहीं आ पाए, ऐसा नहीं होगा। सबको भाग लेने का उचित मौका दिया जाएगा । सभागार में उद्यमियों तथा उद्योग के सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है । व्यवसाय कैसे आगे बढ़ाए। मनुष्य और व्यवसाय के विकास में अध्यात्म की मुख्य भूमिका है। प्रेम सद्भाव और एकता से ही उद्योगों का विकास संभव है । लक्ष्य प्राप्ति संभव है। बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के उद्यमियों और निवेशकों को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। मालूम हो कि जया किशोरी ने 7 साल की उम्र से ही भागवत गीता पर प्रवचन करना शुरू कर दिया था। राजस्थान की रहने वाली इस कथा वाचिका गीता रामायण के अलावा और प्रवचन करने के अलावा कई तरह के भजन गीत गाकर भी काफी चर्चित है। इन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए काम किया है।