Patna DM : वायु प्रदूषण के रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु गठित जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक

Vijay shankar
पटना । जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वायु प्रदूषण के रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु गठित जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्रीमती शीला ईरानी द्वारा विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न विभागों यथा परिवहन, यातायात, नगर निकायों, पथ निर्माण, खनन, कृषि, प्रदूषण नियंत्रण आदि के कार्यों की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।
वन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि रामचक बैरिया डम्पिंग यार्ड एरिया में इसके द्वारा लगभग 4,960 पौधा लगाया गया है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सबको सक्रिय रहना होगा। कार्य योजना के अनुसार वैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ताकि वायु की गुणवता में निरंतर सुधार हो।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक तरीके से मिशन मोड में काम करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन जाँच अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण अंडरकंट्रोल प्रमाण-पत्र की जाँच करने एवं कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया ताकि बच्चों के माध्यम से समाज में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता प्रसारित की जा सके।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा वन विभाग को शहर के विभिन्न रोड डिवायडर के बीच में पौधारोपण करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि जिन विभागों के द्वारा प्राप्त आवंटन के विरूद्ध किए गए व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र, त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन, वार्षिक कार्य योजना इत्यादि उपलब्ध नहीं कराया गया है वे दो दिनों के अंदर इसे अपर नगर आयुक्त को उपलब्ध करा दें।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों को इन्फोर्स करना जनहित में आवश्यक है। हम सभी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्रीमती शीला ईरानी, वन विभाग के पदाधिकारी, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद फुलवारीशरीफ एवं दानापुर निजामत एवं अन्य भी उपस्थित थे।